swatantrajanmitra

अभी भी चस्पा है अजीबो-गरीब टाइम टेबल
गोरखपुर। अजब-गजब टाइम टेबुल अभी भी फाम्रेसी कालेज के दरवाजे पर चस्पा है। उसको किसी ने हटाने की जहमत नहीं उठायी। आश्र्चय की बात तो यह है कि यही टाइम टेबुल छात्रों को भी वितरित की गयी है शिक्षकों को भी दिया गया है। इस पर जिम्मेदार के हस्ताक्षर भी हैं। फाम्रेसी कालेज के छात्र-छात्राओं में जो टाइम टेबुल वितरित किया गया है उस पर ध्यान दें तो बनाने वाले ने एएम-पीएम का ध्यान ही नहीं रखा है। इसमें तीसरा क्लास सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक का है जबकि प्रैक्टिकल होगा 15 घंटे का। लंच का समय भी लंबा है आखिर किसने इस तरह का टाइम टेबुल तैयार किया है। क्या किसी जिम्मेदार की नजर अब तक उस पर नहीं पड़ी जबकि कई सप्ताह बीत चुके हैं। टाइम टेबुल फाम्रेसी कालेज के दरवाजे पर चस्पा किया गया है क्योंकि नोटिस बोर्ड बना ही नहीं है? कई छात्रों ने कहा कि टाइम टेबुल पढ़कर हंसी आती है। अभी तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है जबकि सुबह से शाम तक क्लास चलती है।